January 7, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

मिथुन चक्रवर्ती का जवाब देने अभिषेक बनर्जी आ रहे हैं कूचबिहार!

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी 13 जनवरी को कूचबिहार में सभा करने वाले हैं. समझा जाता है कि अभिषेक बनर्जी भाजपा नेता और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती का जवाब दे सकते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कूचबिहार की जनता से अपील की थी कि सत्ता परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने लोगों से कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस को वोट ना दें.

मिथुन चक्रवर्ती ने 2 जनवरी को कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुराना पोस्ट ऑफिस पाड़ा मैदान में परिवर्तन संकल्प जनसभा को संबोधित किया था और तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया था.

अभिषेक बनर्जी की यह सभा घुघुमारी कदमतला इलाके में आयोजित की जा रही है. सभा की तैयारी जोरो से चल रही है. मंत्री उदयन गुहा तथा सांसद जगदीश चंद्र बसूनिया ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है. इसके अलावा पूरा तृणमूल अमला और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कार्य में जुटे हुए हैं.

कूचबिहार से तृणमूल कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कूचबिहार दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने महज 3000 से कुछ अधिक वोटो के अंतर से जीत दर्ज की थी. यही कारण है कि कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस पूरे उत्साह और जोश के साथ इस सीट को जीतने की अपनी रणनीति बना रही है.

आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले ही टीएमसी के द्वारा चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है. अभिषेक बनर्जी ने 2 जनवरी से एक माह का कैम्पेन शुरू किया है. शुरुआत में पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म धुरंधर के डायलॉग और गाने के लिए घायल हूं इसलिए घातक हूं का संदेश दिया गया है.

अभिषेक बनर्जी की नजर चाय बागान श्रमिकों पर टिकी हुई है. उन्होंने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगर टीएमसी दोबारा चुनाव जीतकर आती है तो चाय बागान श्रमिकों की दैनिक मजदूरी ₹300 कर दी जाएगी. हालांकि Dooars चाय बागान यूनियन के महासचिव अशोक घोष ने इसे एक चुनावी जुमला बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *