सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
21 मार्च को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 15 बटालियन बीएसएफ की बीओपी बेरुबारी-।। के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक 56 वर्षीय अखिल मंडल कूचबिहार के निवासी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत से बांग्लादेश में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 बोतल शराब, 01 मोबाइल, भारतीय मुद्रा 15/- रूपये तथा 01 साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया है।
वहीं एक अन्य घटना में 21 मार्च को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 6 बटालियन के बीओपी ओरान के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक 27 वर्षीय आशापूर्णा तेली कूचबिहार निवासी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत से बांग्लादेश तस्करी के लिए अपनी मोटर साइकिल पर चीनी ले जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 किलोग्राम चीनी, भारतीय मुद्रा 5/- रूपये तथा 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया और गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस मेखलीगंज को सौंप दिया गया है ।
उपरोक्त के साथ 20 से 22 मार्च को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 17 मवेशी, 549 बोतल फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 4,90,487/- आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)