सिलीगुड़ी: आज नगर निगम में बोर्ड मीटिंग की गई और इस बोर्ड मीटिंग में नगर निगम के अधिकारी, सभी वार्ड के पार्षद, मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर, विपक्ष के नेता उपस्थित हुए थे, इस दौरान बोर्ड मीटिंग में कई बार तनाव का वातावरण भी सृजन हुआ, लेकिन कई महत्वपूर्ण विषयों पर नगर निगम द्वारा फैसला भी लिया गया | इस बोर्ड मीटिंग में सिलीगुड़ी में जाम की समस्या से लेकर, पेयजल,नदियों से खनन को लेकर कई तरह की चर्चाएं की गई |
मेयर गौतम देब ने कहा कि,सिलीगुड़ी की महत्वपूर्ण सड़कों पर सिर्फ 4000 हजार टोटो चलेंगे और बाकि के 10 हजार अवैध टोटो को शहर के मुख्य सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा | इसके अलावा मेयर ने यह भी बताया , कारपोरेशन के इतिहास में यह दर्ज है कि, जब हम लोग विपक्ष में थे, तब हम विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्ताव रखते, लेकिन अभी यह देखा गया है कि, विपक्ष में रहने वाले नगर निगम के कार्यों में लचीलापन अपना रहे हैं, साथ ही उन्होंने भाजपा पार्षद अनीता महतो पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, जब अनीता महतो से नगर निगम के अधिकारी मिलने जाते हैं, तो वह मिलती नहीं और जब फोन करते हैं, तो फोन नहीं उठाती और बाद में बताती है कि, वह अपने परीक्षा में व्यस्त थी | आज इस बोर्ड मीटिंग के दौरान माहौल काफी तनाव भरा बन गया था,वहीं विपक्ष के नेता अमित जैन भी तीखे तेवर अपनाते दिखे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)