January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

चोरी की 12 बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: बाइक चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता | जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी और सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज किए जा रहे थे | जिसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी | सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, खुफियां विभाग और कई थाने की पुलिस अधिकारियों ने एक साथ मिलकर मामले की छानबीन शुरू कर दी | छानबीन के दौरान पुलिस ने दो दिनों के अंदर चोरी हुए बाइकों को बरामद किया और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | मालूम हो कि एक आरोपी को सिलीगुड़ी तो दूसरे आरोपी को उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से गिरफ्तार किया गया और चोरी की 12 बाइक बरामद हुई | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *