सिलीगुड़ी: पुलिस ने तस्करी से पहले 21 भैंसों को बरामद किया | जानकारी अनुसार विधाननगर थाने की पुलिस ने फांसीदेवा के सदरगाछ इलाके में एक 14 पहिया ट्रक को रोका और तलाशी ली | तलाशी के दौरान उस ट्रक से 21 भैंसों को बरामद किया गया, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | आरोपी का नाम एमडी मुजामिल और वह बिहार का निवासी बताया गया है | पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक से कुल 21 भैसों को बरामद किया गया |
भैसों की तस्करी उत्तर दिनाजपुर से बांग्लादेश की जा रही थी | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया
लाइफस्टाइल
तस्करी से पहले 21 भैंस बरामद
- by Gayatri Yadav
- April 11, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 348 Views
- 2 years ago