पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चियों और छात्राओं से दुष्कर्म की घटनाएं सुर्खियों में है. जय गांव, फालकाटा, कुमार ग्राम की घटना शायद ही कोई भूला हो. वहां आज भी तनाव बरकरार है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोग आवाज उठा रहे हैं. लोग दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. अब एक और दुष्कर्म की घटना ने राजनीति और समाज को हिला कर रख दिया है. अलीपुरद्वार, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना के बाद हुगली जिले में एक बालिका के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है.
हुगली जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बालिका उस समय घर में अकेली थी. इस घटना को लेकर पिछले 48 घंटों में प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की यह पांचवीं घटना है. पुलिस ने इन सभी मामलों में भारतीय न्यायिक संहिता और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
लेकिन हमारे एक विधायक ने ऐसी घटनाओं की निंदा तथा कानून एवं व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कोई पहल करने अथवा मांग करने की बजाय यह कह डाला है कि बंगाल में रह रहे बाहरी लोगों के कारण ऐसी दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. विधायक का नाम मनोरंजन है और वह तृणमूल कांग्रेस के विधायक बताए जा रहे हैं. उनका इशारा बंगाल में रहने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश तथा दूसरे राज्यों के लोगों की तरफ था.
मीडिया खबरों के अनुसार उत्तर 24 परगना जिले में गईघाट इलाके में एक छात्रा का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है. जो जानकारी मिल रही ही, उसके अनुसार आरोपी युवक राज्य में तृणमूल कांग्रेस से संबंध रखता है अथवा उसका परिवार TMC संगठन से जुड़ा है. इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. गाईघाटा से भाजपा विधायक सुब्रत ठाकुर ने कहा है कि आरोपी के परिवार व स्थानीय TMC कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं. इसके जवाब में टीएमसी नेता प्रसनजीत घोष ने कहा है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.
पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसके अनुसार उनकी बेटी ट्यूशन से घर लौट रही थी. उसी समय उसका अपहरण कर उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर लौटने के बाद भी इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया . लेकिन अगले दिन उसने खुद को मिटाने की कोशिश की. बाद में उसने पूरे परिवार को घटना के बारे में विस्तार से बताया. पुलिस ने इस शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 48 घंटे में राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की यह 5 वीं घटना है. इससे पहले अलीपुरद्वार जिले के कुमार ग्राम और मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में ऐसी घटना हो चुकी है.
पिछले 1 महीने के भीतर उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर आदि जिलों में दुष्कर्म की बढ़ रही घटनाएं और पुलिस की कार्य शैली, कानून एवं व्यवस्था पर उठते सवाल राजनीतिक दलों के लिए अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप देने की कोशिश है. मोगरा की घटना और दुष्कर्म की अन्य घटनाओं पर टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी का बयान कानून एवं व्यवस्था को चुनौती देने वाला ही कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं मौजूद होता तो आरोपी के हाथ पैर तोड़ लेता और फिर उसे पुलिस को सौंप देता.
सबसे ज्यादा शर्मनाक बयान टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी का यह है कि उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जो प्रदेश में रह रहे हैं. उनका इशारा बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के लोगों की तरफ है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में पहले ऐसी घटनाएं नहीं होती थी. फिर क्या कारण है कि ऐसी घटनाओं की बहुलता देखी जा रही है. क्या कानून एवं व्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार नहीं है? जब तक सरकार और पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर प्रयास नहीं करते, तब तक ऐसी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेगा. विधायक महोदय को यह बात समझ लेनी चाहिए.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)