December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

छापेमारी के दौरान 50 भैंस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: तस्करी से पहले 50 भैंस बरामद | जानकारी अनुसार सोमवार 3 अप्रैल को फांसीदेवा थाने की पुलिस ने घोषपुकुर के फूलबाड़ी बाईपास इलाके में छापेमारी की और दो कंटेनर को जब्त किया | तलाशी लेने पर कंटेनरों से 50 भैंसों को बरामद किया गया | इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम सकीम अहमद (51), मोहम्मद सब्बीर और सानू बताया गया हैं |
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद भैंस को तस्करी के लिए बिहार से असम ले जाया जा रहा था | गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया है | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *