January 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

हथियार के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: डकैती की साजिश रच रहे आरोपियों को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार | प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कल रात प्रधान नगर थाना अंतर्गत हिमाचल कॉलोनी में छापेमारी की, तो देखा कि लगभग 10 आपराधिक मानसिकता वाले युवक इकट्ठा होकर किसी तरह की साजिश रच रहे थे | पुलिस को आता देख इकट्ठा हुए युवक फरार होने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न तरह के औजार व हथियार भी बरामद किए |
गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिट्टू खान, सुनील मल्लिक, रवि चक्रवर्ती, राजेश चक्रवर्ती, पवन विश्वकर्मा और पंकज सिंह बताया गया है | वहीं पुलिस ने जब सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि, वे इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे थे | वही आज जब प्रधान नगर थाने की पुलिस इन आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, तभी संवाददाता के कैमरे को देखकर कुछ आरोपी तो चेहरा छुपाने लगे, लेकिन एक शख्स ऐसा भी था, जो कैमरे के सामने अश्लील इशारा कर रहा था | पुलिस ने सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *