सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की 8 साल की रितिका शील शर्मा डांस प्लस में धमाल मचा रही है और डांस प्लस के जज रेमो डिसूजा की फेवरेट बन गई है | इस प्रतियोगिता में रितिका लगातार अपने परफॉर्मेंस से जजों के अलावा लोगों का भी दिल जीत रही है | आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि, इस 8 वर्षीय बच्ची ने बिना ऑडिशन दिए हैं इस प्रतियोगिता में अपने पांव जमा लिया हैं | पुनीत सर ने भी रितिका के परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा कि, परफॉर्मेंस के दौरान वे ग्रुप में सिर्फ रितिका को ही देख रहे थे | वहीं रेमो डिसूजा भी इस छोटी सी बच्ची के परफॉर्मेंस और स्टाइल के कायल बन चुके हैं, जिस तरह से रितिका आत्मविश्वास के साथ अपने नृत्य को पेश करती है जिसे देखकर सो के जजों का ध्यान उसकी ओर आकर्षित हो जाता है | बता दे कि, 8 वर्षीय रितिका सिलीगुड़ी के चंपासरी में रहती है, लेकिन मूल रूप से कूचबिहार डोडेरहाट की निवासी है और कक्षा 2 की छात्रा है | रितिक एक आर्थिक स्थिति से पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखती है, रितिका के पिता एक सेलून में नाई हैं | तो मां घर-घर जाकर काम कर अपने पति को परिवार चलाने में मदद करती है | आर्थिक स्थिति से पिछड़ा होने के बावजूद भी रितिका के पिता ने हमेशा ही रितिका का समर्थन किया, कूचबिहार में रहने के बावजूद अपनी 8 वर्षीय बेटी को मां के साथ सिलिगुड़ी चंपासरी में भेजा, ताकि रितिका डांस में अपने भविष्य को बना सके | बता दे कि, रितिका को इस मुकाम तक पहुंचने में अनवर हुसैन का बहुत बड़ा योगदान है | अनवर हुसैन एक डांस स्टूडियो चलते हैं,जहां डांस सीख कर बहुत से बच्चों ने अपना भविष्य उज्जवल बनाया है और अनवर हुसैन ने भी हमेशा ही पिछड़े परिवार के बच्चों को आगे लाने की कोशिश की है | अनवर हुसैन 2017 से बच्चों को अन्वरस स्टूडियो के माध्यम से डांस सीखा रहें है और जो बच्चें आर्थिक रूप से कमजोर होते है उन्हें बिना शुल्क के डांस सिखाया जाता है | रितिका 2019 से अन्वरस स्टूडियो में डांस सीख रही है | अनवर हुसैन भी एक जाना पहचाना नाम है, जो ज़ी बांग्ला, डांस प्लस जैसे मंच और विभिन्न फिल्मों में कोरियोग्राफर कर चुके हैं | अनवर हुसैन भी रितिका की सफलता से काफी खुश है, उन्होंने बताया कि, रितिका एक मेहनती बच्ची है, जो डांस के प्रति काफी जज्बाती है और उसने जो भी हासिल किया है वह अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया है | इस प्रतियोगिता में भी रितिका दिन के 12:00 से रात के 12:00 तक लगातार डांस करती है और अपने परफॉर्मेंस में 100 में से 100 देने की कोशिश करती है | रितिका के इस सफलता से सिलीगुड़ी और कूचबिहार के निवासी प्रफुल्लित है, क्योंकि एक 8 वर्षीय बच्ची बड़े बच्चों की प्रतियोगिता में अपनी मेहनत और लगन से लगातार आगे बढ़ रही है | एक बार फिर बता दे कि, रितिका डांस प्लस में टॉप 7 में पहुंच चुकी है ऐसे मुकाम में उसे प्रोत्साहन की जरूरत है | आप भी इस नन्ही सी बच्ची को प्रोत्साहित करें, ताकि इसका आने वाला भविष्य उज्जवल बनें |
उत्तर बंगाल
कूचबिहार
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी की 8 साल की बच्ची रितिका डांस प्लस में मचा रही है धमाल !
- by Gayatri Yadav
- January 30, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 921 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
WEST BENGAL, newsupdate, Politics, SIR, westbengal
बंगाल में SIR ने खोले दिमाग को घुमा देने
January 20, 2026
Bengal, bjp, Politics, TMC, WEST BENGAL, westbengal
बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC भाजपा को कैसे पटखनी
January 20, 2026
