सिलीगुड़ी: बांग्लादेश ढाका बीकेएसपी में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रंगापानी वणिक जोत कराटे प्रशिक्षण संस्थान के 9 छात्र इस टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलने जा रहे हैं। फिलहाल उनकी ट्रेनिंग चल रही है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में नेहाश्री सिंह, हेना रॉय, बसंती बर्मन, आसुस डे, शौनक रॉय, देवजीत पाल, देवजीत रॉय, सप्तर्षि बर्मन, अजय रॉय हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देश भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव, मलेशिया हैं।
खेल
सिलीगुड़ी के 9 खिलाड़ी जाएंगे बांग्लादेश
- by Gayatri Yadav
- December 24, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 593 Views
- 2 years ago
