सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक घर से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद होने के बाद वन विभाग की बेलाकोबा रेंज ने सिलीगुड़ी में पालतू जानवरों की दुकानों पर अभियान चलाया । सिलीगुड़ी के बिधान रोड के हर पशु-पक्षी की दुकान पर अभियान के अलावा वन अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा में एक व्यवसायी के घर पर अभियान चलाया । इस अभियान में बेलाकोबा रेंज के रेंज ऑफिसर संजय दत्त मौजूद रहे, हालांकि इस अभियान में कोई भी दुर्लभ प्रजाति के पशु या पक्षी नहीं पाए गए, लेकिन वन विभाग ने जानकारी दी है कि इस तरह के अभियान जारी रहेंगे | वहीं बिधान रोड के व्यापारियों ने कहा कि वे इस तरह के किसी भी पशु की बिक्री नहीं करते हैं |
लाइफस्टाइल
वन विभाग के अधिकारियों ने पशु-पक्षी की दुकानों पर चलाया अभियान
- by Gayatri Yadav
- December 14, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 512 Views
- 2 years ago
