सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी के 2 नंबर डाबग्राम ढाकेश्वरी काली मंदिर इलाके से एक 13 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया है। लापता किशोर का नाम शुभंकर सरकार और वह 20 दिसंबर मंगलवार दोपहर घर से निकला था। बताया जा रहा है की किशोर16 हजार रुपए ले कर गया। दोस्तों व रिश्तेदारों के घर तलाशने के बाद भी शुभांकर नहीं मिला। शुभांकर की मां काजली सरकार ने भक्तिनगर थाने की आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उसने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने इस लड़के को कहीं देखा हो तो तुरंत स्थानीय थाने या आसीघर पुलिस चौकी को सूचित करें, आप लड़के के घर 6207895662 पर कॉल कर सकते हैं।
घटना
सिलीगुड़ी
2 नंबर डाबग्राम ढाकेश्वरी काली मंदिर इलाके से 13 वर्षीय किशोर लापता !
- by Gayatri Yadav
- December 22, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 572 Views
- 2 years ago
