November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

जल निकासी की समस्या एवं मच्छरों के उत्पात से परेशान शांति नगर के लोग !

सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी के शांति नगर इलाके में बदहाल सड़क व जल निकासी की समस्या एवं मच्छरों के उत्पात से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के आरोप है कि बारिश के समय नाले का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। लेकिन सालभर नालों की सफाई नहीं की जाती है। मामले की जानकारी पंचायत प्रधान को देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। गंदे पानी व उनमें उपजे कीड़े मकौड़ों के कारण इलाके में बीमारी फैल रही है। मच्छर का उत्पात बढ़ गया है। इससे गुस्साए स्थानीय वासियों ने पथावरोध किया और आसीघर आउटपोस्ट पुलिस के हस्तक्षेप अवरोध हटाया गया।
स्थानीय पंचायत रंजीत राय ने कहा कि तृणमूल पंचायत अध्यक्ष व एसजेडीए चाहे तो यहां कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर सकते हैं। नालों की सफाई को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई परिसेवा नहीं दी जा रही है।
उधर, प्रधान सुधा सिंह चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 दिन का काम बंद कर दिया है। दूसरी ओर कचरा व गंदगी को लेकर लोगों को बार बार जागरुक किया गया है। लेकिन स्थानीय निवासी नहीं मानते है। इस स्थिति के लिए वे ही जिम्मेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *