सिलीगुड़ी: टायरों से लदे एक लॉरी से लाखों रुपये कीमत की बर्मा सागवन की लकड़ी वन विभाग ने जब्त की है। बेलाकोबा वन विभाग लकड़ी तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इसी के तहत शनिवार तड़के गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बेलाकबा रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में बेलाकोबा वन विभाग के कर्मियों ने सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी बाईपास क्षेत्र से टायरों से लदी एक 14 पहियों वाली लॉरी को जब्त किया। उस लॉरी में लदे टायरों के नीचे भारी संख्या में बर्मा सागवन की लकड़ी छिपाकर रखी गई थी।
बताया गया है कि लकड़ी गुवाहाटी से कोलकाता तस्करी की जा रही थी। वन विभाग ने इस घटना में लॉरी के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति जितेंद्र कुमार और भोला राय दोनों बिहार निवासी बताए जा रहे हैं। बरामद की गई लकड़ी करीब 50 लाख रुपए की बताई गई है।गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा जाएगा।
जुर्म
तस्करी से पहले बर्मा सागवन की लकड़ी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- December 24, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 90 Views
- 5 months ago
