सिलीगुड़ी: पियारुद्दीन मोहम्मद को तृणमूल के डाबग्राम फूलबाड़ी ब्लॉक किसान खेत मजदूर संगठन के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान दिलीप राय अब तक इस पद के प्रभारी थे। इस बार उन्हें हटाकर फूलबाड़ी नंबर 2 क्षेत्र के उपाध्यक्ष पियारुद्दीन मोहम्मद को अध्यक्ष बनाया गया। जलपाईगुड़ी जिला खेदमजूर संगठन के अध्यक्ष दुलाल देबनाथ ने रविवार को जलपाईगुड़ी खेतमजूर हॉल में आयोजित बैठक में समारोहपूर्वक उनके नाम की घोषणा की और उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपा।
राजनीति
डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक किसान खेत मजदूर संगठन के नए अध्यक्ष बने पियारुद्दीन मोहम्मद
- by Gayatri Yadav
- December 27, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 519 Views
- 2 years ago
