अलीपुरद्वार: वन विभाग के बक्सा टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों ने कालचीनी ब्लॉक के हैमिल्टनगंज के फॉरवर्डनगर, रवींद्रनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लकड़ी के गोदामों में छापेमारी की । इस अभियान में वनकर्मियों ने भारी मात्रा में कीमती लकड़ी व लकड़ी के फर्नीचर बरामद किए । मंगलवार को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वनकर्मियों ने हैमिल्टनगंज के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। भारी मात्रा में कीमती लकड़ी और फर्नीचर बरामद कर उन्हें रेंज ऑफिस में ले जाया गया।
जुर्म
वनकर्मियों ने बरामद किए लाखों की अवैध लकड़ियाँ व फर्नीचर
- by Gayatri Yadav
- January 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 454 Views
- 2 years ago
