सिलीगुड़ी: 17वां अखिल भारतीय सीआईटीयु सम्मेलन बैंगलोर में आयोजित किया जा रहा है।18 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य रूप से मजदूर वर्ग के शोषण और आने वाले दिनों में मजदूरों की विभिन्न मांगों को पूरा करने पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन और इसे सार्थक बनाने के लिए संगठन ने आज हिलकार्ड रोड स्थित सीटू कार्यालय के सामने ध्वजारोहण किया और शहीदों को सम्मान दिया गया। शहीद की वेदी पर फूल चढ़ाए गए। एक सवाल के जवाब में जिला सचिव के एक सदस्य ने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से श्रमिकों के लाभ के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न श्रम शोषण नीतियों के खिलाफ चर्चा होगी।
राजनीति
श्रमिकों के हित में सम्मेलन आयोजित !
- by Gayatri Yadav
- January 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1658 Views
- 2 years ago