सिलीगुड़ी: संजय गोयल को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष चुना गया है। तो वहीं उमंग मित्तल को उपाध्यक्ष चुना गया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संजय गोयल ने कहा, कला कोई आसान मामला नहीं है, पिछले दो वर्षों की कोविड स्थिति ने इस राह को और भी कठिन बना दिया है। फिर भी मैं इस क्षेत्र के सभी उद्यमियों की सलाह से सफलता की ओर आगे बढ़ना चाहता हूँ |
आईसीसी उत्तर बंगाल की वार्षिक साधारण बैठक में भी इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की रूपरेखा पर लंबी चर्चा हुई। दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पुन्नम्बलम, सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी, एसजेडीए के सीईओ अभिजीत शिवली, उपाध्यक्ष दिलीप दुगड़ और भी गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे |
लाइफस्टाइल
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष बने संजय गोयल
- by Gayatri Yadav
- March 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 348 Views
- 2 years ago