आज ईद को लेकर जहां जश्न-ए-माहौल का समा बना हुआ है, तो वही सिलीगुड़ी के मेयर छुट्टी के दिन भी सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रधान कार्यालय में टॉक टू मेयर कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों की परेशानियों से रूबरू हुए | मालूम हो कि ईद के मौके पर सभी सरकारी दफ्तर बंद है, लेकिन फिर भी मेयर गौतम देव ने इस कार्यक्रम को पूरा किया और इतना ही नहीं शहरवासियों की परेशानियों को सुनने के बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया |
लाइफस्टाइल
सरकारी छुट्टी के दिन भी मेयर गौतम देव ने काम को दिया अंजाम !
- by Gayatri Yadav
- April 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 706 Views
- 2 years ago
