सिलीगुड़ी: एक निजी कंपनी से आटा-मैदा खरीदने और कीमत नहीं चुकाने के आरोप में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया | जानकारी अनुसार सागर चौधरी नामक व्यापारी ने 15 जून को एक निजी कंपनी से 14 बोरी आटा और 11 बोरी मैदा का ऑर्डर किया था और ऑर्डर के तहत आटा और मैदे की बोरियों को बागडोगरा इलाके के कैलास तापड़िया की दुकान तक पहुंचा दिया गया, लेकिन सामानों के मूल्य नहीं चुकाएं गए । इसके बाद जब कंपनी के कर्मचारी ने सागर चौधरी को रूपये के लिए फोन किया, तो उनका फोन बंद था | कुछ दिन बीतने के बाद 24 जून को कंपनी के कर्मचारी ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी | शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक वाहन से आटे और मैदे की बोरियों को बरामद किया | माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सागर चौधरी और कैलास तापड़िया को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
कीमत नहीं चुकाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- June 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 408 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024