जुलाई महीने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. बैंक और व्यवसाय का घनिष्ठ संबंध है. आमतौर पर कारोबार बैंक खुला रहने पर ही होता है. सिलीगुड़ी ही नहीं भारत में कहीं भी चले जाइए. बाजार, दुकान, प्रतिष्ठान के खुलने और बंद होने का बैंक से सीधा संबंध होता है. रविवार को बाजार इसलिए बंद रहता है, क्योंकि रविवार को बैंक भी बंद रहते हैं. देश के विभिन्न भागों में बाजार बंद होने से बैंक भी प्रभावित होता है. ऐसे में बैंकों की छुट्टियां बाजार के अनुसार ही निर्धारित की जाती है. हालांकि यह क्षेत्रीय आधार पर होता है. बैंक की सभी शाखाओं में ऐसा नहीं होता.
जुलाई महीना तो बीत ही रहा है. व्यापारी अगस्त महीने की तैयारी में जुट गए हैं.ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगस्त महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के अनुसार अगस्त महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक संबंधित कार्यों को निपटाते हुए यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपका बैंक किस किस दिन बंद रहता है. यह जानकारी होने पर आपको बैंक से लौट कर नहीं जाना होगा. आपका कीमती समय बचेगा. बैंक की छुट्टी के बारे में पूर्व सूचना रखने पर इसके अनुसार बैंक संबंधित कार्यों का निष्पादन करने में सुविधा होगी.
आइए देखते हैं कि बैंकों में कब कब छुट्टियां हैं. 6 अगस्त को रविवार है. उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है. 8 अगस्त को तेंदोंगलहो रम फात होने से बैंक की छुट्टी रहेगी. हालांकि उस दिन देश के सभी भागों में बैंकों की छुट्टियां नहीं रहेगी. 12 अगस्त को दूसरा शनिवार है.उस दिन बैंक में कोई कामकाज नहीं होता है. जबकि 13 अगस्त को रविवार होने से बैंक बंद रहेगा.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. उस दिन बैंक ही क्या, निजी सरकारी, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रहते हैं. जबकि 16 अगस्त को पारसी नववर्ष होने से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. हालांकि यह भी क्षेत्रीय आधार पर ही तय होता है. 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि है. इस उपलक्ष में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. इसके बाद 20 अगस्त को रविवार होने से उस दिन बैंक बंद रहेगा.
26 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है. उस दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. जबकि 27 अगस्त को रविवार होने से बैंकों में छुट्टियां रहती है. 28 अगस्त को ओणम का त्योहार मनाया जाएगा.ऐसे में बैंक बंद रहेंगे.हालांकि देशभर के सभी बैंकों में ऐसा नहीं होगा. 29 अगस्त को थिरुवोनम के कारण भी बैंकों में छुट्टियां रहेगी. 30 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के उपलक्ष में बैंकों में छुट्टियां रहती है.
जबकि 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन और श्री नारायण गुरु जयंती है. ऐसे में उस दिन भी कुछ इलाकों में बैंकों में छुट्टियां रह सकती है.
वैसे भी महीने के आखिर में बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज नहीं होता. इस तरह से अगस्त महीने में कम से कम 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको अगस्त महीने की तैयारी करनी चाहिए तथा इसके अनुसार ही कार्य, व्यापार, यात्रा आदि निर्धारित करना चाहिए.