November 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पश्चिम बंगाल सरकार को मिले दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार!

पश्चिम बंगाल सरकार ने द्वारे सरकार तथा इसी तरह की अन्य कई योजनाओं के सफल संचालन के लिए पूर्व में कई पुरस्कार जीते हैं. इनमें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार समेत विदेशी पुरस्कार भी शामिल है. इस सरकार की कई पूर्व योजनाओं की केंद्र सरकार काफी तारीफ भी कर कर चुकी है. अब एक बार फिर से बंगाल सरकार को 2-2 पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के मिले हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात की जानकारी दी है. पश्चिम बंगाल में कपड़ा उद्योग की नष्ट हुई संस्कृति एक बार फिर से जीवंत हो उठी है. ममता बनर्जी की सरकार ने इस क्षेत्र में काफी काम किया है. यही कारण है कि राज्य कपड़ा क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है.

एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार को दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं. एक कपड़ा उद्योग में सुधार के लिए स्कॉच पुरस्कार मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार सरकार की भविष्य में उठाई जाने वाली रणनीति के परिणाम स्वरूप पड़ने वाले प्रभाव डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से संबंधित है.इसके लिए राज्य सरकार को यह विशेष सम्मान मिला है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी पुरस्कार अलीपुर जेल संग्रहालय में रखे जाएंगे. एक तरफ तो पश्चिम बंगाल सरकार के लिए बहुत अच्छी खबर है.

जबकि दूसरी तरफ कुछ बुरी खबर भी है.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने एक आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार देश में 2019 से 2021 के बीच 3 साल की अवधि में 13.13 लाख लड़कियां और महिलाएं लापता हुई हैं. इनमें सबसे अधिक मध्यप्रदेश की हैं. लापता महिलाओं की संख्या के हिसाब से पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संसद में पिछले सप्ताह पेश डेटा के मुताबिक देश में 2019 से 2021 के बीच 18 साल से अधिक उम्र की 1061648 महिलाएं लापता हुई, जबकि इसी अवधि में 18 साल उम्र की 2,51, 430 लड़कियां गायब हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *