विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर डुवार्स टूरिज्म वेलफेयर सोसायटी की ओर से जलदापाड़ा आने वाले पर्यटकों का स्वागत किया गया |
जलदापाड़ा नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के सामने पर्यटन व्यवसायियों ने जलदापाड़ा में सफारी और हाथी सफारी के लिए पहुंचे सभी पर्यटकों का स्वागत किया |
डुवार्स टूरिज्म वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सचिव संजय दास ने कहा कि, इस पहल का उद्देश्य पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायों के बीच के संबंधों को बेहतर बनाना है | साथ ही उन्होंने कहा कि, जलदापाड़ा में पर्यटकों की सफारी लागत को काफी अधिक बढ़ा दिया गया है, इस लागत को काम करने को लेकर वन विभाग से बात किया जाएगा |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
जलदापाड़ा आने वाले पर्यटकों का स्वागत किया गया !
- by Gayatri Yadav
- September 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 452 Views
- 2 years ago
