सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत झुग्गीवासियों को पट्टा देने का काम शुरू कर दिया गया है | सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने बुधवार सिलीगुड़ी पीडब्ल्यूडी निरीक्षण बंगले में दार्जिलिंग जिले के जिला मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी संलग्न छोटा फापरी नेपाली प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है | इस स्कूल में लगातार हाथी हमला कर रहे हैं | बीते रात भी हाथियों ने इस स्कूल में हमला किया और मिड डे मील पकाने वाले कमरे को ध्वस्त कर दिया | इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया, इस दौरान विधायक शिखा चटर्जी मौके पर पहुंची |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग दासदरगा मोड़ पर एक छोटा चार पहिया वाहन एक तेल टैंकर से टकरा गया | जानकारी मिली है कि, दोनों वाहन जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी की ओर आ रहे थे, तभी दासदरगा मोड़ पर अचानक तेल के टैंकर ने छोटे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ |
सिलीगुड़ी: ग्रेटर ई-रिक्शा संघ की ओर से इस वर्ष भी माध्यमिक परीक्षा पर मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएगी | बता दे कि, ऐसे बहुत से माध्यमिक परीक्षार्थी हैं, जिनके लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा किराए पर लेना संभव नहीं है और ऐसे समय में सिलीगुड़ी ग्रेटर ई-रिक्शा संघ उनके साथ खड़ा रहेगा।
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री की सभा से पहले फुलबाड़ी के पूर्वी धरातल इलाके में एक हाट बाजार को खाली करवाया गया था, जिसमें लगभग 15 सालों से व्यापारी व्यापार कर रहे थे, पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि, वे दोबारा यहाँ दुकान लगा सकते है, लेकिन जब व्यापारी फिर से इस स्थान पर बाजार लगाने पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया और सूचना पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची | इस दौरान काफी तनाव का माहौल बन गया |