December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का क्या है योगदान ?

“सुनो मैया, सुनो भाई चुनाव प्रचार की बारी आई ढोल नगाड़े झूम के निकले, अब नेतन की बारी आई ” लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक दल के नेता व प्रतिनिधि चुनाव प्रचार कर रहे हैं। देखा जाए तो समय के साथ चुनाव प्रचार में कई तरह के बदलाव भी आए हैं । पहले जहां नेताओं के पास चुनाव प्रचार के माध्यम कम थे, चुनाव प्रचार के समय हर गलि और नुक्कड़ में रोजाना सभाएं की जाती थी और वह सभाएं काफी दिलचस्प और हास्यपद होते थे,कभी-कभी तो इन सभाओं में हंसी के ठहाके लग जाते थे । क्योंकि उस समय नेताओं के पास शब्द ज्यादा थे और मध्यम कम, लेकिन अब उन्हें सोशल मीडिया चुनाव प्रचार के लिए मिल चुका है जिसका इस्तेमाल वे भली भांति करना जानते हैं । शालीन कपड़े पहन कर हाथ जोड़ लोगों के घर-घर जाना , यह अलौकिक दृश्य चुनाव प्रचार के दरमियां ही देखने को मिलते हैं और इन दिनों यह अलौकिक दृश्य शहर, गांव, कस्बों में दिखाई दे रहा है । आमिर के छत में बैठा कौआ भी मोर नजर आता है और गरीब का बच्चा भी चोर नजर आता है , यह कहावत चुनाव प्रचार के समय झूठी से लगती है, क्योंकि अक्सर नेता किसी गरीब के बच्चे को गोद में उठा लेते हैं और उसे चूमने लगते हैं और यह वीडियो रातों रात सोशल मीडिया में वायरल भी हो जाता है, मानो उस नेता के अंदर बच्चों के प्रति असीम वात्सल्य उमड़ पाड़ा हो । कभी प्रचार के दौरान बदबूदार नालियों के प्रति आकर्षित होना और कभी पेयजल की समस्या को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करना, जनता की मांगों को बड़े गौर से सुना,मानो सारी समस्याओं को पलक झपकते ही दूर कर देंगे । एक नेता सोशल मीडिया को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश करता है,अपने हर क्रियाकलापों को सजा सावरकर सोशल मीडिया में परोसता है। नेता हो या अभिनेता दोनों को भीड़ बहुत रास आती है और जब एक नेता को एक अभिनेता का साथ मिल जाए तो वह स्टार प्रचारक का रूप लेता है, जिससे एक नेता को कितना फायदा होता है यह तो वही जाने, लेकिन इससे आम जनता को जाम की समस्या और ध्वनि प्रदूषण से जूझना पड़ता है। कुछ दिनों के बाद दार्जिलिंग जिला में भी मतदान होने वाले हैं और कई नेता बीते 5 सालों में किए गए कार्यों की इमारत बनाकर उसमें बैठ ढोल पीट कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीं जनता का क्या मतदाता होते हुए भी हाथ जोड़ इन नेताओं का अभिनंदन कर रहे हैं ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *