November 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल कूचबिहार जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में ‘काल बैसाखी’ और बारिश के आसार!

पूरे बंगाल में काल बैसाखी दिखा सकती है रौद्र रूप. तूफान और बारिश में भीग जाएंगे दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के कई जिले. सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले के साथ-साथ उत्तर बंगाल के अन्य जिलों और दक्षिण क्षेत्र में कोलकाता और कई जिलों में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी. दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

आज सुबह से ही सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. हवाओं में ठंडक है, जिससे मौसम काफी सुहावना बन गया है. पहाड़ी इलाकों में भी ठंड महसूस की गई है. रात में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. कोलकाता और अन्य जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत काल बैसाखी को लेकर है. इसके बारे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.

पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल के लोग उच्च तापमान से काफी परेशान है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल में काल बैसाखी की दस्तक हो चुकी है. बारिश के साथ ही 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. समुद्र में ऊंची लहरों की भी चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को तटीय इलाकों में बुधवार तक मछली नहीं पकड़ने की चेतावनी जारी की है. काल बैसाखी का असर तटीय इलाकों में ज्यादा खतरनाक हो सकता है. वहां तूफानी हवाएं चलने का संकेत मिल रहा है. दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जिलों में तो रविवार से ही बारिश और तूफानी हवाएं चल रही है.

मौसम विभाग ने कहा है कि आज से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में काल बैसाखी के साथ ही बारिश शुरू हो सकती है.हालांकि रविवार से ही छिटपुट बारिश हो रही है. लेकिन आज से बारिश के परिमाण में वृद्धि होगी. उत्तरी 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, बीरभूम जिले, मुर्शिदाबाद तथा नदिया जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दार्जिलिंग जिले में भी बारिश की रंगत बनी हुई है. अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा आदि क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. लेकिन सोमवार से लेकर बुधवार तक मौसम सुहावना बना रहेगा. बारिश होने से चाय बागानों में चाय पत्तियों को एक नई जिंदगी मिलेगी, जो वर्तमान में बारिश के अभाव में सूख रही है. यह बारिश किसानों को राहत देने वाली होगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *