मई का महीना चल रहा है. इस महीने से लेकर नवंबर महीने तक सिलीगुड़ी शहर में डेंगू का हर साल प्रकोप देखा जाता है. बरसात के दिनों में जब शहर के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो जाता है, तो मच्छरों की उत्पत्ति बढ़ जाती है. डेंगू के मच्छर लार्वा देने लगते हैं. और इस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है.
अभी सिलीगुड़ी की बरसात शुरू नहीं हुई है. लेकिन सिलीगुड़ी में कई लोग डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे हैं. जब यहां बरसात होगी, उस समय तक डेंगू की क्या स्थिति होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है. शायद इन्हीं बातों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज जलपाईगुड़ी सब डिविजनल तथा दार्जिलिंग सब डिविजनल के अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की है. इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सिलीगुड़ी नगर निगम ने अधिकारियों के साथ चर्चा करके अभी से ही इसकी तैयारी शुरू करने का फैसला किया है. यह कुछ इस तरह से होगा, जैसे 2023 में सिलीगुड़ी नगर निगम ने डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया था. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के नेतृत्व में शहर के प्रत्येक वार्ड में डेंगू के खिलाफ सजगता अभियान चलाया गया था. उनके अभियान में स्थानीय नागरिकों का भी भारी योगदान रहा. इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के स्तर पर स्वच्छता अभियान, जल जमाव से राहत के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम और स्थानीय लोगों का सहयोग भी देखा गया.
इस साल कुछ इसी तरह का अभियान चलाने का फैसला किया गया है. स्वयं मेयर गौतम देव ने यह बात कही भी है. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को जागृत करने के लिए अभियान की एक रूपरेखा तैयार की है, जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा. इसके अलावा वार्ड और मोहल्ले की साफ सफाई, घर के आगे जल जमाव से बचने के लिए लोगों को निर्देश तथा सिलीगुड़ी नगर निगम का सहयोग भी जारी रहेगा. मेयर गौतम देव ने ब्लीचिंग छिड़काव और साफ सफाई की भी बात कही है.
आने वाले समय में सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा डेंगू से बचाव के कुछ नियमों की रूपरेखा तैयार की गई है. लोगों से इन नियमों का पालन करने के लिए कहा जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में यह सब देखने को मिलेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम की आने वाले समय में डेंगू से निपटने के लिए कुछ और महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल सकती है. आपको बता दे कि 2022 में सिलीगुड़ी में डेंगू से अनेक लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद प्रशासन जागा और डेंगू से निपटने के लिए एक स्थाई और ठोस योजना को मूर्त रूप दिया था.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)