सिलीगुड़ी: लाखों रूपये गबन करने के आरोप में पानीटंकी चौकी की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार पीने के पानी के नाम पर कंपनी के साथ 30 से 40 लाख रूपये गबन करने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस ने कंपनी के इंचार्ज को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव दत्ता है और वह मूल रूप से किशनगंज का निवासी बताया गया है, लेकिन वह फिलहाल सिलीगुड़ी के पत्तिकॉलोनी में अपने ससुराल में रहता है |
जानकारी मिली है कि, गौरव दत्ता एक पेय जल कंपनी में अच्छी पोस्ट पर काम करता था | वहीं यह कंपनी मूल रूप से रेल ,बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेय जल की परिसेवा देने का काम करती है | कंपनी में गौरव दत्ता के काम को देखते हुए उसे कुछ समय पहले ही इंचार्ज बना दिया गया था, जिसके तहत गौरव की जिम्मेदारी भी बढ़ गई और वो तीन चार स्टेट में लगे पेय जल मशीन का पूरा लेखा जोखा देखता था |
आरोप है कि, काम के दौरान गौरव दत्ता ने कंपनी का 30 से 40 लाख रूपये गबन कर लिया, उसके बाद गौरव अलीपुरद्वार से ट्रांसफर लेकर सिलीगुड़ी आ गया | लेकिन जब कंपनी ने छानबीन की तो गबन की बात सामने आई,जिसके बाद बीते कल कंपनी के तरफ से पानीटंकी चौकी में गबन को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई | शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए पानीटंकी चौकी की पुलिस ने बीते कल कंपनी के लाखों रूपये गबन करने के आरोप में गौरव दत्ता को गिरफ्तार किया | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)