सिलीगुड़ी: आज जमाई षष्ठी की अच्छी खासी रौनक देखने को मिली | बता दे कि, जमाई षष्ठी के कुछ दिन पहले से ही बंगाल के लोग इसकी तैयारी करने लगते है | देखा जाए तो बंगाल में रहने वाले अब हर जाति के लोग इस पारंपरिक उत्सव को मनाने की कोशिश करते हैं | जमाई षष्ठी को लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली | मछली बाजार हो या मिठाई की दुकान लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे |
सिलीगुड़ी: नगरविकास विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम ने बुधवार को सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के कार्यालय का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल के नतीजों को लेकर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि, भाजपा अयोध्या में हार गई तो उत्तर बंगाल में राम के नाम पर राजनीति क्यों? लेकिन उत्तर बंगाल में कुछ लोगों को यह एहसास हो गया है कि, विकास केवल तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती है |
सिलीगुड़ी: समाज में बाल श्रम एक अभिशाप की तरह है | देखा जाए तो ऐसे सैकड़ों बच्चें हैं जो अपने बचपन को भूलकर आर्थिक स्थिति के कारण मजदूरी करने लगते हैं और आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस है, इस अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया | सिलिगुड़ी महिला थाना और एक स्वयंसेवी संगठन की संयुक्त पहल पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |
सिलीगुड़ी: खोड़ीबाड़ी इलाके में स्कूल में चोरी की घटना को लेकर सनसनी फैल गई | जानकारी अनुसार बीते 26 मई को खोड़ीबाड़ी क्षेत्र के मोनिका जोत प्राइमरी स्कूल में चोरी की घटना घटित हुई थी | इस घटना को लेकर खोड़ीबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
कार्सियांग: कार्सियांग रेलवे स्टेशन पर टॉय ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय सूर्या राउत नामक युवक की मृत्यु हो गई | टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी,तभी कार्सियांग रेलवे स्टेशन पर 18 वर्षीय युवक की टॉय ट्रेन से टक्कर हो गई | मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए कार्सियांग अस्पताल भेज दिया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)