सिलीगुड़ी: शहर में बढ़ रहे अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है | पुलिस लगातार छानबीन कर अवैध शराब के व्यापार में लगाम लगाने की कोशिश कर रही है और छापेमारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ इस व्यापार से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है | बता दे कि, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने घर में चल रहे अवैध शराब के व्यापार का पर्दाफाश किया | जानकारी अनुसार प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि, एक नंबर वार्ड कुलीपाड़ा के एक घर में काफी दिनों से अवैध शराब का व्यापार चल रहा है | पुलिस ने सूचना मिलते ही उस घर में जाकर छापेमारी की और लाखों के अवैध शराब को जब्त किया | पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)