सिलीगुड़ी: चोरी की घटना में छानबीन करते हुए पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार 3 तारीख को हाकिम पाड़ा स्थित एक घर में चोरी की घटना घटित हुई थी | चोरों ने खिड़की से बैग चुरा लिया था, बैग में 18 हजार और सोने के कुछ आभूषण के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड थे | इस मामले को लेकर 4 तारीख को सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए गुप्त सूत्रों के माध्यम से पलाश मंडल नामक एक आरोपी को डाबग्राम से गिरफ्तार किया और 8 तारीख को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया | पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ के बाद पलाश के घर से चोरी हुआ बैग बरामद हुआ, जिसमें पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ 3100 रुपया बरामद किया गया | वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि, चोरी के गहनों को खुदीरामपल्ली के एक दुकान के कर्मचारियों को बेच दिया गया है | पुलिस ने छानबीन करते हुए मंगलवार की रात खुदीराम पल्ली के सोने की दुकान में छापेमारी की और वहां से पिघलाया हुआ 7 ग्राम सोना बरामद जिया था ही संजीव सूत्रधार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)