December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

कलयुगी पिता ने अपनी बेटी पर ही डाली बुरी नजर !

सिलीगुड़ी: अक्सर लोग कहते हैं कि, घोर कलयुग आ गया है लेकिन सवाल यह है कलयुग को ला कौन रहा है ? हम इंसान ही घोर कलयुग को आमंत्रित दे रहे हैं | एक घटना ऐसी घटित हुई जिसे देख अब पिता शब्द से भी लोगों का विश्वास उठ सकता है | बता दे कि, एक कलयुगी पिता ऐसा भी है जिसने अपनी बेटी पर ही बुरी नजर डाली और बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की | घटना प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके में घटित हुई और नाबालिग सिर्फ 12 वर्षीय बालिका है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब घर में नाबालिग की माँ उपस्थित नहीं थी, उस दौरान पिता ने अपनी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की | जब नाबालिग बालिका की माँ घर वापस आई तब उसने अपनी आप बीती अपनी माँ को सुनाई | इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *