21 अगस्त को कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत बीओपी चांगराबांदा के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक, मसूद रहमान बांग्लादेश के निवासी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त मोबाइल फोन के साथ मेखलीगंज पुलिस को सौंप दिया गया।
इसके अलावा, 17 से 21 अगस्त तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा चलाए गए तस्करी विरोधी अभियानों में 19 मवेशी, 2555 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 02 किलो मादक पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गई, जिनकी कीमत 9,38,548/- आंकी गई है।
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर राष्ट्रविरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने और सीमा की अखंडता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)