November 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

शिविका मित्तल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का किया प्रयास !

सिलीगुड़ी: 41 नंबर वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल हमेशा ही वार्ड को विकसित और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर रहती है | उन्होंने अपने वार्ड में ऐसे बहुत से कार्य किए हैं, जिससे महिलाएं रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सके | उन्होंने अपने वार्ड में महिलाओं को पार्लर, कुकिंग और केक बेकिंग ट्रेनिंग जैसे योजना के जरिए स्वनिर्भर बनाने की कोशिश की है | एक बार फिर शिविका मित्तल ने इसी दिशा में पहल करते हुए फीकी फ्लो के सहयोग से ड्राइविंग स्कूल में महिलाओं का स्वागत किया | इस ड्राइविंग स्कूल में पहले 15 महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी | वार्ड की महिलाओं ने भी शिविका मित्तल की इस पहल की सराहना की | इस कार्यक्रम में मेयर गौतम देब भी उपस्थित हुए थे | मेयर गौतम देब भी हमेशा ही महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने की कोशिश करते हैं | इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि, 41 नंबर वार्ड की पार्षद शिविका मित्तल वार्ड में बेहतर काम कर रही है, वह हमेशा नई-नई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करती है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *