सिलीगुड़ी: साधारण इंसान हो या कोई पद अधिकारी लंबे समय तक काम करने के बाद हर इंसान को थकावट महसूस होती है और इस थकावट से हर इंसान तनावग्रस्त हो जाता है,लेकिन यदि सभी के जीवन में मेयर गौतम देब जैसी सोच रखने वाले नेतृत्व का साथ मिल जाए तो फिर ऐसे तनाव का छूमंतर होना भी तय है |
रोजाना दिनचर्या की व्यस्तता और थकावट को महसूस करते हुए मेयर गौतम देब ने नगर निगम में एक ऐसे कक्ष का निर्माण किया है, जहां पर काम के बाद पार्षद या नगर निगम के अधिकारी कुछ समय सुकून से बैठ सकेंगे |
बता दे कि, मेयर गौतम देब ने बुधवार नगर निगम में एक कक्ष की शुरुआत की, जिसमें काम के बाद पार्षद या नगर निगम के अधिकारी खाली समय में कुछ पल सुकून से बैठ सकेंगे | मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस कक्ष में फिलहाल कुछ काम होने बाकी है, जैसे टीवी लगाया जाएगा, कैरम बोर्ड लाया जाएगा, वही दैनिक समाचार पत्रों का भी इंतजाम किया जाएगा | इस कक्ष के शुरू होने से नगर निगम के पार्षद वह अधिकारी काफी खुश है, क्योंकि शायद सिलीगुड़ी में ऐसा पहली बार हुआ है कि, एक मेयर इस तरह की सोच रखता हो | मेयर गौतम देब की यही सोच शायद उन्हें भीड़ से अलग रखती हैं, जो हमेशा एक साधारण इंसान की तरह जीवन शैली को देखते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)