सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी का मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है, तापमान में कमी आई है और ठंडी हवाएं चल रही है, लेकिन इसके विपरीत सिलीगुड़ी का राजनीतिक माहौल फिर से गर्मा गया है | बता दे कि, सिलीगुड़ी भाजपा प्रतिपक्ष नेता अमित जैन ने संवाददाता के समक्ष मुखातिब होते हुए, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब से कई तरह के सवाल किए हैं, साथ ही उन्होंने मेयर पर कई तरह के आरोप भी लगाएं | बता दे कि, अमित जैन ने कहा कि, 21 अक्टूबर को डेंगू को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठा की गई थी, जिसमें मेयर ने बताया कि, जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 84 डेंगू के मामले देखने को मिले थे, जिनमें से 6 मामले माटीगाड़ा के थे | उसके बाद उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन किया और उन्होंने उसमें कहा कि, नगर निगम का 27 और 5 नंबर वार्ड डेंगू से आतंकी रहा है और 27 नंबर वार्ड में डेंगू फैलने का कारण सेंट्रल गवर्नमेंट के वेयरहाउस को बताया था | मेयर के इस बयान के बाद से ही शहर में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है | आज इसी बयान का खंडन करते हुए, सिलीगुड़ी भाजपा प्रतिपक्षी नेता अमित जैन ने मेयर गौतम देब को जवाब देते हुए कहा कि, वह स्थान सेंटर गवर्नमेंट का नहीं, बल्कि स्टेट गवर्नमेंट का है | अमित जैन ने मेयर के इस बयान की निंदा की और कहा, वे एक महत्वपूर्ण पद पर है, यदि वे ही इस तरह से बयान बाजी करेंगे, तो सिलीगुड़ी वासी भी डेंगू को लेकर कहीं ना कहीं आतंकी होंगे और मेयर शहर वासियों को भ्रमित कर रहे है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)