October 30, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

दीवाली पर सोच समझ कर ऑनलाइन ऑर्डर करें !

जरा रुकिए… ऑनलाइन मार्केटिंग के इस युग में प्रत्येक वस्तु आपके घर पर उपलब्ध हो जाती है, जो आप चाहते भी हैं. लेकिन अन्य दिनों की बात कुछ और होती है. फेस्टिवल के समय की बात कुछ और होती है. इस समय दीवाली सीजन चल रहा है और लोग धडाधर ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं.

जितनी भी वस्तुएं बेची जा रही हैं, वे सब के सब दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा से संबंधित है. इनमें कपड़े से लेकर इस्तेमाल के सामान, बिजली के बल्ब, एलईडी लाइट, सजावट की वस्तुएं, मूर्तियां तरह-तरह की सीनरीज ,दीए ,लड़ियां इत्यादि. इन सभी की बाजार में जितनी कीमत है,उससे बहुत ही कम कीमत पर उनके द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात की जाती है.

ग्राहकों को फोन पर गलत जानकारी दी जाती है. दावा किया जाता है कि, यह सभी वस्तुएं उनके द्वारा निर्मित की जा रही है इसलिए सीधे ग्राहक को कम दाम में बेची जा रही है ग्राहक और उनके बीच कोई बिचौलिया नहीं है इत्यादि इत्यादि

यह बात इसलिए कही जा रही है कि एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में दीपावली के समय साइबर अटैक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ शातिर लोग ऑनलाइन सस्ती सजावट की वस्तुएं, एलईडी लाइट, ग्रीन पटाखे, मूर्तियां इत्यादि उपलब्ध कराने का प्रलोभन दे रहे हैं. बाजार से काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने की बात की जा रही है. अगर आप भी उनके झांसे में आ गए तो अपने बचत खाता की सारी पूंजी गंवा बैठेंगे.

सिलीगुड़ी में कई लोगों के पास इस तरह के फोन काल्स आए हैं. जो जागरूक होते हैं, वह तो ऑनलाइन भुगतान की बात सुनते ही फोन काट देते हैं. जबकि जो पहले से कुछ जानते ही नहीं, उनके फंसने का चांस अधिक रहता है. ऐसे लोग जब उन्हें आर्डर करते हैं तो होम डिलीवरी की शर्त समझा दी जाती है. डिलीवरी बॉय आपके घर पर सामान देता है और इसके बाद आपको बताया जाता है कि ऑनलाइन भुगतान करें. सारी गड़बड़ी यहीं पर होती है.

पुलिस ने कोलकाता में घटी घटना और प्राप्त खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सिलीगुड़ी के लोगों को भी सचेत कर दिया है कि दिवाली से पहले ऑनलाइन होम डिलीवरी के चक्कर में अगर आप सस्ते पटाखे या एलइडी लाइट अथवा कोई भी वस्तु खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इसके चक्कर में आपके बैंक खाते से मोटी रकम गायब हो सकती है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *