सिलीगुड़ी: काली पूजा को लेकर तैयारियां की जा रही है और तैयारियां अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुकी है, वैसे तो सिलीगुड़ी में भी काली पूजा के बड़े भव्य पूजा पंडाल बनाए जाते हैं, इस वर्ष भी ऐसे कई पूजा आयोजन है, जो विशेष थीम पर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं | वही सिलीगुड़ी एलीट क्लब शहर वासियों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है | एलीट क्लब के काली पूजा आयोजन पूरे उत्तर बंगाल के लोगों का ध्यान खींचने वाले हैं, क्योंकि वह इस बार ‘प्राकृतिक ही जीवन है’ थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे हैं | एलीट क्लब 45 वर्षों से काली पूजा का आयोजन कर रहे है, वही पंडाल पर विशेष कर लाइटिंग और डेकोरेशन भक्तों को आश्चर्य चकित कर देगा, जो भी यहां पूजा पंडाल देखने आएंगे वह पूरी तरह तृप्त होकर जाएंगे | लगभग 15 लाख रुपए की लागत से यह पंडाल तैयार किया जा रहा है, साथी उन्होंने बताया है कि, 30 अक्टूबर को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब पूजा का उद्घाटन करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)