सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है | बता दे कि, तुलसी नगर निवासी दलोना खातून और एमडी रुबेल नामक दंपत्ति ने अपने साथ वर्षीय बच्चे की मृत्यु को लापरवाही करार देते हुए, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलजाम लगाया है | हामिद राजा नामक सात वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता ने मंगलवार को ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था और शनिवार को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी | परिवार वालों ने बताया कि, शनिवार रात तक बच्चा स्वस्थ था, सुबह जब बच्चा शौच जाकर आया तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई | बच्चे के माता-पिता बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया और कहा बच्चा स्वस्थ है साथ ही आरोप है डॉक्टर ने बच्चे के माता पिता के साथ दुर्व्यवहार भी किया | वही डॉक्टर की बात मान कर दलोना खातून और एमडी रुबेल अस्पताल बच्चे को लेकर अस्पताल से बहार निकल गए, तभी बच्चे की हालत और खराब हो गई | माता-पिता दौड़कर फिर वापस डॉक्टर के पास गए और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने को लेकर अनुरोध करने लगे, डॉक्टर ने भी जब देखा कि, बच्चे की हालत काफी खराब हो गई है, उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बीमार बच्चे ने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया | इस मामले को लेकर कल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया, तुलसी नगर के स्थानीय लोगों ने भी सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पर आरोप लगाते हुए जमकर गुस्सा जाहिर किया | अब आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार और इलाज में लापरवाही के कारण 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु और दोषियों को उचित सजा देने की मांग करते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक को अंजुमन खिदमत-ए-खल्क की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)