October 30, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

सनसनीखेज: महिला मरीज से दुष्कर्म करने वाला एक डॉक्टर ऐसा भी!

रोगी के लिए डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं होता है. जैसे भक्त भगवान में आंख मूंद कर विश्वास करते हैं, इसी तरह से एक मरीज भी डॉक्टर का भरोसा करता है. लेकिन जब वही डॉक्टर मरीज के साथ विश्वासघात करे तो कायनात हिल जाती है.

पूरे बंगाल में आरजीकर मुद्दे को लेकर बंगाल की जनता डॉक्टर के साथ है. यहां तक की सरकार व सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टर का समर्थन किया है. इसलिए कि डॉक्टर किसी मरीज के लिए जीवन दाता होते हैं. उन्हें विकट परिस्थितियों में काम करना होता है. लेकिन इसी डॉक्टरी पेशे को कलंकित करने वाले कुछ डॉक्टर पूरी बिरादरी को कलंकित करने का काम करते हैं. यहां जिस घटना की चर्चा की जा रही है, उस घटना ने पूरे बंगाल को हिला कर रख दिया है.

यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद की है. यहां एक निजी क्लीनिक चला रहे डॉक्टर के चेंबर में एक अकेली खूबसूरत महिला इलाज के लिए गई थी. डॉक्टर ने महिला की समस्या सुनी. अचानक ही उस पर हवस का शैतान सवार हो गया. डॉक्टर ने महिला को नशे का इंजेक्शन दे दिया, ताकि महिला उसका विरोध नहीं कर सके. नशे के इंजेक्शन के तुरंत बाद महिला अचेत पड़ गई. इसके बाद डाक्टर ने महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म किया. केवल इतना ही नहीं, उसने महिला के नग्न बदन का वीडियो भी शूट कर लिया. जब महिला को होश आया तब उसने महसूस किया कि उसके बदन पर कोई कपड़ा नहीं था. उसके साथ दुष्कर्म हुआ था.

महिला घर में अकेली रहती थी. महिला का पति विदेश में नौकरी करता है. इसलिए उसने यह बात किसी को नहीं बताई. क्योंकि आसपास को बताने से महिला की प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती थी. यही सोचकर महिला इस घटना को भूल गई. इस घटना के बाद उसने दोबारा डॉक्टर के चेंबर में जाना छोड़ दिया. लेकिन एक दिन डॉक्टर ने स्वयं महिला को फोन किया और उसे अपने क्लीनिक पर बुलाया.

महिला ने जाने से इनकार कर दिया. तब उक्त डाक्टर ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर उसके मोबाइल पर भेज दी. जिसे देखने के बाद महिला को काटो तो खून नहीं. डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी.

महिला ने पुलिस अधिकारी को अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी के बाद वह टूट गई और डॉक्टर के इशारे पर चलने लगी. डॉक्टर का जब भी मन होता, वह उसे बुला लेता. बाद में डॉक्टर की मनमानियां लगातार बढ़ती गई. उसने महिला से रुपए भी ऐंठना शुरू कर दिया. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने के एवज में लगभग चार लाख रुपए महिला से मांगे, जिसे महिला ने इधर-उधर से ले देकर डॉक्टर की मांग पूरी की. यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक कि महिला का पति विदेश से घर लौट कर नहीं आ गया.

एक दिन महिला ने डरते डरते अपने पति को सारी बात बता दी. उसी समय महिला का पति महिला को लेकर थाना पहुंचा. उसने उक्त डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने महिला से पूछताछ की तो उसने सबूत के तौर पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीर भी दिखायी, जिसे डॉक्टर ने उसके मोबाइल पर भेजा था. पुलिस के लिए इतना ही काफी था. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ fir दर्ज कर ली.

उत्तर 24 परगना के एसपी डॉक्टर हुसैन मेहंदी रहमान ने कहा है कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है. FIR दर्ज होने के बाद 29 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसे जिला सेशन कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक किरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का गोपनीय बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *