सिक्किम से सेटेलाइट के माध्यम से ली गई तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं. चीन गुप्त रूप से सिक्किम में भारतीय सीमा के पास अपनी सैन्य शक्ति को काफी मजबूत कर रहा है. कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि चीन और भारत सीमा पर तनाव को कम करने की दिशा में सहमत हो गए हैं. अब ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से उजागर होने के बाद भारत की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है.इससे चीन के खतरनाक इरादों का पता चलता है.
चीन सिक्किम के अंदर भारतीय सीमा के निकट तीन हवाई अड्डों का अपग्रेडेशन कर रहा है. चीन की इस हरकत के बाद सिक्किम सरकार भी सजग हो गई है. सिक्किम के पीडब्ल्यूडी मंत्री एन बी दहाल ने सुरक्षा कारणों से उत्तरी सिक्किम में चीन सीमा तक रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है. चीन की खतरनाक रणनीति और मंसूबों को देखते हुए सिक्किम सरकार के मंत्री दहाल ने 15 दिनों के भीतर सड़क निर्माण की बात कही है. यह सड़क उत्तरी सिक्किम में डिकचू रोड, मंगन चुंगथांग से होकर बॉर्डर तक जाएगी. यह सब अचानक इसलिए सुर्खियों में आया है कि चीन ने अपनी सैन्य शक्ति के विस्तार और लड़ाकू विमानों को और तेजी से भारतीय सीमा तक पहुंचाने की योजना बना ली है.
सेटेलाइट से जिन तीन हवाई अड्डा की तस्वीरों को लिया गया है, उनमें से एक हवाई अड्डा शिगातसे भी है, जो तिब्बत में स्थित है. यह सिक्किम के एकदम नजदीक है. चीन पहले ही तिब्बत में तीन एयरपोर्ट का निर्माण कर चुका है. लुंझे ,टिंगडी और बुडांग काउंटी में स्थित है. यह सभी तीनों हवाई अड्डा भारतीय सीमा के एकदम से करीब हैं. चीन तीनों हवाई अड्डा के अपग्रेडेशन का कार्य कर रहा है. इनमें रन वे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, फ्यूल डिपो आदि को आधुनिक किया जा रहा है. इस विस्तार के बाद सिक्किम की सीमा के पास भारतीय सीमा के पास सिक्किम में चीनी लड़ाकू विमान की धमक सुनी जा सकेगी.
डोकलाम तक लड़ाकू विमान की आसान पहुंच हो सके, इसी उद्देश्य से चीन हवाई अड्डों का विस्तार और आधुनिकीकरण कर रहा है. कुछ समय पहले तक चीन इन हवाई अड्डों के जरिए सैन्य और नागरिक परिवहन सेवा कर रहा था. अब इन हवाई अड्डों के जरिए सैन्य सहायता को जल्द से जल्द बॉर्डर तक पहुंचाई जा सके, इसकी तैयारी में साफ दिख रहा है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांडर भारत के साथ जुड़ी सीमा पर निगरानी करते हैं.
चीन से सटी भारतीय सीमा के पास चीन का सबसे बड़ा एयर फोर्स बेस होटान एयर बेस है. यहां चीन ने फाइटर जेट, अर्ली वार्निंग, एयरक्राफ्ट, रडार स्टेशन आदि को तैनात कर रखा है. चीनी वायु सेना की यहां हलचल साफ दिख जाती है. सेटेलाइट से प्राप्त तस्वीरें इस और इशारा कर रही है कि चीन गुप्त रूप से सीमा पर अपनी पुरजोर तैयारी कर रहा है. यही कारण है कि सिक्किम सरकार भी भारतीय सीमा को और चुस्त तथा रोड कनेक्टिविटी के माध्यम से सक्रिय रखना चाहती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)