सिलीगुड़ी: जिस तरह से आए दिन महिलाओं और नाबालिगों के साथ आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है ,उसे देखते हुए बंगाल वासी दहशत में है, क्योंकि प्राय प्रतिदिन ही महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं की खबर सुर्खियों में बनी रहती है, आलम यह है कि, यदि कोई युवती, महिला या फिर नाबालिग कुछ देर के लिए भी यदि लापता हो जाए, तो परिवार वाले चिंता के गहरे सागर में डूब जाते हैं और विभिन्न तरह के विचार उन्हें घेर लेता हैं | बता दे कि, सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत घोषपुकुर अंचल गंगाराम चाय बागान क्षेत्र से एक आदिवासी युवती लापता हो गई थी | परिवार वालों ने बताया कि, युवती बुधवार शाम से ही नहीं मिल रही थी, पहले तो परिवार वालों ने लापता युवती की खोज शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो बीते कल यानी गुरुवार को परिवार वालों की ओर से घोषपुकुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इस छानबीन के दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारियां मिली | उसके बाद घोषपुकुर चौकी के ओसी चिरंजीत घोष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और वह टीम कल बिहार रवाना हुई | इस मामले में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली, बिहार पुलिस की मदद से युवती को बरामद किया गया और सिलीगुड़ी लाया गया | पुलिस ने युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया | इस मामले को लेकर वहीं परिवार वालों ने बताया कि, काफी खोजबीन करने के बाद भी युवती नहीं मिली, उसके बाद हमने घोषपुकुर चौकी में शिकायत दर्ज की थी और पुलिस ने गंभीरता के साथ मामले की छानबीन करते हुए, हमारी बेटी को सही सलामत ढूंढ निकाला व हमें सौंप दिया | युवती के परिवार वालों ने पुलिस को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)