सिलीगुड़ी: सिक्किम एक सुंदर और सफाई प्रिय राज्य है और सिक्किम में कहीं पर भी कचरा या गंदगी फैलाने से जुर्माना भी देना पड़ सकता है | लेकिन सफाई प्रिय सिक्किम पर कुछ आरोप लग रहे है, जो की काफी चौकन्ने वाला है | बैकुंठपुर वन प्रभाग संलग्न इलाके के स्थानीय लोगों का आरोप है कि, कुछ वाहनों में सिक्किम से कचरा लाकर यहां फेंका जा रहा है, जिसके कारण यहां का वातावरण दुर्गंध से भर गया और स्थानीय वासियों को परेशानी हो रही है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि, जिन वाहनों में कचरा लाया जा रहा है वे सभी बंगाल नंबर के वाहन है | आज सुबह जैसे यह मामला सामने आया उत्तेजना का माहौल बन गया | इस खबर के फैलते ही पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे | फाउंडर फाराबारी एनजीओ के दीपेंद्र थापा ने बताया कि, आज सुबह 4 बड़े वाहनों में कचरे को पूरी तरह पैकिंग कर लाया गया और इन कचरों से भयावह दुर्गन्ध आ रही थी,उन्होंने यह भी बताया, यहां पर इस तरह के वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी इन वाहनों को किसने अनुमति दी, इतने बड़े वाहनों में कचरा लेकर कैसे लाया गया, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है |
दूसरी ओर जब इस वाहन के चालक से पूछताछ की गई, तो वाहन के चालक ने कहा, इन सारे कचरे को सिक्किम के डंपिंग ग्राउंड से लाया गया है और इसे बिहार ले जाया जा रहा है, यहां पर गाड़ी बदलने की प्रक्रिया होने वाले थी, लेकिन अब इन वाहनों को सीधा बिहारी पहुंचाया जाएगा |
आखिर सच क्या है ? बंगाल के वाहनों में सिक्किम से कचरा क्यों लाया जा रहा है ? इस तरह के कई सवाल है और इन सवालों को अब प्रशासन की ओर से हल किया जाएगा , क्योंकि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)