सिलीगुड़ी: सीपीआईएम ने नगर निगम पर विभिन्न तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इसके अलावा उन्होंने पानी की समस्या को लेकर भी नगर निगम पर कई कटाक्ष किए | बता दे कि, आज दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम संयोजक सिलीगुड़ी के अनिल विश्वास भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए, साथ ही वाम पार्षद मुंशी नुरुल इस्लाम भी उपस्थित हुए | इस दौरान सीपीआईएम संयोजक ने सिलीगुड़ी नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि, सिलीगुड़ी वासी अब पेय जल के लिए भी तरस रहे है, यदि भ्रष्टाचार और मनमानी को लेकर कोई आवाज उठाता भी है, तो उसे धमकियां देकर चुप कराया जाता है | सीपीआईएम इस तरह के भ्रष्टाचार,मनमानी और धमकियों से नहीं डरती | साथ ही जानकारी दी कि, सिलीगुड़ी नगर निगम के मनमानी के खिलाफ 29 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा | अनिल विश्वास भवन में सीपीआईएम के जितने भी समर्थक हैं उस दिन एकत्र होंगे और विरोध रैली निकाली जाएगी और वो रैली सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन करेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)