सिलीगुड़ी: कुछ हफ्ते पहले ही बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर रिका ने तीन शावकों को जन्म दिया था | शावकों की जन्म की खबर से बंगाल सफारी के अधिकारी काफी खुश थे | रिका और उसके शावक अधिकारियों की कड़ी निगरानी में थे, लेकिन अब वो खुशी का पल ओझल हो चूका है, क्योंकि रिका के तीनों शावकों की मृत्यु हो गई है | मिली जानकारी अनुसार शावक के जन्म होने के बाद जब रिका शावकों का स्थान्तरण कर रही थी, तभी रिका के दांत लगने से शावक घायल हो गए थे | तीनों शावकों की गर्दन के पास कुछ घाव बने थे | बंगाल सफारी की और से शावकों का इलाज किया जा रहा था, लेकिन तीन में से दो शावकों की पहले ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी तीसरे शावक को बचा नहीं पाए | एक के बाद एक तीनों रॉयल बंगाल टाइगर के शावकों की मृत्यु होने से बंगाल सफारी में दुःख का माहौल पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)