सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण और वाहन चालकों को दिशा निर्देश और उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक विभाग होता है. आजकल इस विभाग के द्वारा सिलीगुड़ी के ज्यादा व्यस्त चौक चौराहों के ट्रैफिक पर ही निगरानी की जा रही है. वह भी इसलिए कि जाम की समस्या ना हो. ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता कि वाहन चालक अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत स्पीड या गति का पालन, टर्निंग पॉइंट के नियमों का पालन, ओवरटेक के नियम इत्यादि बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि सड़क दुर्घटना से बची जाए.
आजकल सिलीगुड़ी ट्रैफिक का इस ओर ध्यान नहीं है. ऐसा लगता है कि सिलीगुड़ी की ठंड में वह भी ठंडा पड़ गए हैं. वरना कुछ समय पहले तक ट्रैफिक विभाग के द्वारा नियमित रूप से सर्वत्र ट्रैफिक नियंत्रण और वाहन चालको के द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया जा रहा था. सिलीगुड़ी ट्रैफिक के विभिन्न गार्ड्स के द्वारा इस समय केवल और केवल ट्रैफिक जाम को फोकस किया जा रहा है. यही कारण है कि वाहन चालकों के द्वारा सड़कों पर मनमाने तरीके से वाहनों को चलाया जा रहा है. खासकर दो पहिया वाहन तो ट्रैफिक के अन्य नियमों का पालन ही नहीं कर रहे हैं.
वाहन चालक खासकर दो पहिया वाहन चालक प्रायः गलत डायरेक्शन में टर्न लेते हुए गाड़ी चलाते देखे जा रहे हैं. कुछ समय पहले ट्रैफिक विभाग की ओर से गाड़ी चालकों के टर्निंग डायरेक्शन, दिशा और गति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था और दोपहिया वाहन चालक इसका पालन भी करते थे. अब वे शॉर्टकट अपना रहे हैं. ऐसे में विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी से भिड़ंत होने की संभावना बढ़ जाती है. या फिर सड़क पार कर रहे पैदल सवार के कुचलने का भी खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि पैदल सवार सामने से ही गाड़ी देखकर सड़क पार करता है. ऐसे में ट्रैफिक नियमों की उपेक्षा करते हुए जब विपरीत दिशा से गाड़ी आती है तो उस तरफ पैदल व्यक्ति का ध्यान नहीं रहने से उसके कुचलने का खतरा बढ़ जाता है.
सिलीगुड़ी के सेवक रोड, मित्तल बस टर्मिनस के आसपास, जलपाई मोड और बाजार के आसपास, वर्धमान रोड, झंकार मोड़ के पास, विवेकानंद रोड, रेल गेट, महावीर स्थान और सिलीगुड़ी के लगभग सभी मार्गो पर स्कूटर अथवा बाइक चालकों की गलत दिशा से गाड़ी यू टर्न करने की बजाय भगाने और मोड़ने के मंजर आए दिन देखे जा सकते हैं. जलपाई मोड में तो टोटो भी गलत दिशा से गाड़ी मोड़ ले जाते हैं. आश्चर्य की बात है कि वहां ट्रेफिक गार्ड भी है. लेकिन ना तो ट्रैफिक पुलिस और ना ही वालंटियर इस तरफ ध्यान देते हैं. इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है.
पिछले कुछ समय से दुपहिया वाहन चालक से लेकर टोटो और यहां तक कि फोर व्हीलर जैसे टैक्सी, कार आदि के द्वारा भी गलत दिशा से गाड़ी मोड़ते हुए सड़कों पर देखा जा रहा है. कई बार तो टैक्सी अथवा कार के चालक अपनी गाड़ी रोड पर ही खड़ी कर देते हैं. वे पार्किंग में जाने की जहमत नहीं उठाते. जलपाई मोड में जलपाई मोड बाजार के पास शराब के ठेके के बराबर में रोड पर अक्सर कार अथवा टैक्सी चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं. सड़क पार बाजार होने के कारण ग्राहक बाजार करने के बाद रोड पार करते हैं. ऐसे में विपरीत व गलत दिशा से गाड़ियां आकर उन्हें कुचल सकती है.
सिलीगुड़ी के रोड पर लगने वाले लगभग सभी बाजारों की स्थिति ऐसी ही है. सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग की अनदेखी ने वाहन चालकों की मनमानी बढाई है. अगर इस तरफ ट्रैफिक विभाग का ध्यान नहीं गया तो दुर्घटना होने का खतरा लगातार बढ़ता जाएगा. सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग को फौरन इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है,ताकि पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा हो सके. अगर प्रशासनिक अधिकारियों ने इसमें और विलंब किया तो ट्रैफिक नियंत्रण और पालन केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह जाएगा और सिलीगुड़ी को इसका परिणाम भुगतना होगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)