सिलीगुड़ी: पिकअप वैन में गुप्त चैंबर बनाकर की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी ,दो तस्कर गिरफ्तार | बता दे कि, देर रात पिकअप वन में एक गुप्त चैंबर बनाकर 129 किलो मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी, मादक पदार्थ कूचबिहार से बिहार पहुंचने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही खोरीबाड़ी पुलिस ने तस्करों के इस मंसूबे पर पानी फेरते हुए छापेमारी कर मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और इस मामले में विष्णु बर्मन और अनुपम बर्मन को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है | बरामद मादक पदार्थ लगभग 10 लाख के बताए गए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)