सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में चोरों का आतंक बना हुआ है | आए दिन ही विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है | बता दे कि, सिलीगुड़ी डाबग्राम फुलबाड़ी हथियाडांगा इलाके में चोरों ने तांडव मचा रखा है, कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है | स्थानीय लोगों ने बताया कि, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला | शुक्रवार देर रात भी इलाके के दो घरों में चोरी की घटना घटित हुई थी |
शनिवार की सुबह स्थानीय लोग एकत्रित हुए और पंचायत के पास शिकायत लेकर पहुंचे, वहीं पंचायत और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक घर के अंदर छापेमारी की,जहां से विभिन्न घरों में चुराए गए सामानों को बरामद किया गया और घटनास्थल से दो युवकों को भी पकड़ लिया | वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों को पुलिस के हाथों सौंप दिया और शिकायत दर्ज की, स्थानीय लोगों ने पुलिस से अनुरोध करते हुए कहा कि, वे इस मामले में ध्यान दें, क्योंकि लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है, वही इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर स्थानीय वासी भी दहशत में है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)