December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग लाइफस्टाइल

कालिम्पोंग और बागराकोट के बीच बन रहा फ्लाईओवर कई मायनों में खास है!

कालिमपोंग और बागराकोट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 717 A पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. सड़क निर्माण से एक तरफ सिलीगुड़ी को भी लाभ होगा, तो दूसरी तरफ कालिमपोंग और सिक्किम में भी संचार व्यवस्था दुरुस्त होगी. यही कारण है कि इस सड़क निर्माण को लेकर सिलीगुड़ी से लेकर कालिमपोंग और सिक्किम की जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड कर रहा है. कार्य धीमी गति से शुरू हुआ था. लेकिन अब कार्य में तेजी आई है. इसलिए इन शहरों के लोग काफी खुश हैं.

सबसे ज्यादा सिलीगुड़ी और सिक्किम के लोगों को खुशी हो रही है. सिलीगुड़ी और सिक्किम के बीच व्यापारिक, आध्यात्मिक, पारिवारिक और आत्मिक रिश्ता रहा है. बरसात के दिनों में सिलीगुड़ी और सिक्किम का यातायात संबंध लगभग कट जाता है. सिक्किम की जीवन रेखा कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर कई जगह भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की खबरें आती रहती है. अनेक बार यातायात और जिला प्रशासन के द्वारा वाहनों का आवागमन रोक दिया जाता है. ऐसे में सिलीगुड़ी और गंगटोक के लोगों को एक दूसरे शहर में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना पड़ता है.

वैकल्पिक मार्ग काफी थकाने वाला होता है. अगर कोई व्यक्ति इस मार्ग से सिलीगुड़ी से गंगटोक जाता है तो वह 1 दिन में लौटकर नहीं आ सकता है. वैसे तो सिलीगुड़ी से गंगटोक NH10 से होकर मात्र 4 घंटे में पहुंचा जा सकता है. परंतु जब बरसात के दिनों में गोरुबथान से होकर कालिमपोंग और गंगटोक जाना पड़ता है तो इसमें कम से कम 6 से 10 घंटे का समय लग जाता है. गोरुबथान से होकर कालिमपोंग और सिक्किम जाना पड़ता है. सिलीगुड़ी और गंगटोक के लोगों को अच्छी तरह पता है कि इस साल अत्यधिक बारिश और तीस्ता में बाढ़ के कारण सिलीगुड़ी सिक्किम संपर्क सड़क NH10 कम से कम 10 बार बंद रहा था.

वर्तमान में कालिमपोंग और बगराकोट के बीच जो फ्लाईओवर बन रहा है, उसके पूरा होने के बाद सिलीगुड़ी से गंगटोक तक की यात्रा में बहुत कम समय लगेगा. बता दे कि इस सड़क का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. फ्लाईओवर के निर्माण में कई बार अवरोध उत्पन्न हुए. कभी प्राकृतिक तरीके से तो कभी किसी और कारण से निर्माण कार्य रुका. इस फ्लाई ओवर के लिए केंद्र सरकार की ओर से 900 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. इस सड़क के बन जाने से सिलीगुड़ी, कालिमपोंग और गंगटोक की यातायात व्यवस्था भी अच्छी हो जाएगी.

अब अगर भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 बंद होता है तो नए फ्लाईओवर के जरिए गंगटोक की यात्रा आसान हो जाएगी. न केवल आम लोगों और व्यापारियों के लिए ही, बल्कि पर्यटकों के लिए भी यह एक मील का पत्थर सिद्ध होगा. केवल इतना ही नहीं, इस फ्लाईओवर का निर्माण कुछ इस तरीके से किया गया है कि पर्यटकों को फ्लाईओवर से गुजरते हुए कालिमपोंग में कश्मीर की वादियो का एहसास होगा. चारों तरफ हरियाली, सुंदर पहाड़ और प्राकृतिक विहंगम पर्यटकों को एक नई अनुभूति प्रदान करेंगे

इस फ्लाईओवर को लेकर पर्यटन से जुड़े लोग काफी खुश हैं. इसके अलावा सिलीगुड़ी के व्यापारी और उद्यमी भी खुश हैं, जिनका गंगटोक आना-जाना लगा रहता है. बरसात के दिनों में NH10 बंद होने से कई बार व्यापारियों को गंगटोक की यात्रा स्थगित करनी पड़ती है. इससे व्यापार में भी नुकसान होता है. इस तरह से गंगटोक के लोगों और व्यापारियों का भी सिलीगुड़ी से संपर्क लगभग कट जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, यह उम्मीद की जा रही है. नई सड़क से नई उम्मीदें बढ गई है. उम्मीद की जानी चाहिए कि फ्लाईओवर के अंतिम चरण का कार्य जल्द समाप्त हो और फिर कोई व्यवधान खड़ा ना हो.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *