भूटान वह स्थानीय क्षेत्र से लगभग 200 से 300 बोल्डर से लगे ट्रक हर दिन बांग्लादेश में प्रवेश करते हैं | इन पत्थरों के निर्यात को लेकर प्रशासनिक बैठक में निर्णय लिया गया था कि, ट्रक में पत्थरों को ट्रिपल या प्लास्टिक से बांधकर ही बांग्लादेश में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी, लेकिन हाल ही में प्रशासन के इस निर्देश को अंगूठा दिखाकर कुछ ट्रक चालक खुलेआम चंगराबांधा जीरो पॉइंट सीमा क्षेत्र से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं | देखा जाए तो इस क्षेत्र में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल स्थित है और इस तरह से खुलेआम बोल्डर लगे ट्रकों के यहां प्रवेश करने से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है | इस मामले को लेकर माथाभांगा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद छानबीन शुरू की गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)